नींव स्थापना मुहूर्त में उपयोगी सामग्री ।

Neev sthapna muhurat samagri i

नींव स्थापना मुहूर्त में उपयोगी सामग्री ।
दीपक
गाय का शुद्ध घी
कलश
नारियल
धातु से बने नाग ओर नागीन ( इच्छा अनुसार तांबा, चांदी व अन्य धातु से बने)
सात प्रकार का अनाज ।
हल्दी गांठ -5
सुपारी – 2
लोंग, इलाइची
रोली
मोली
चावल।
प्रसाद
पुष्प, दुर्वा
गाय कि बछिया का मूत्र

इस समय एक बात का विशेष ध्यान रखें। नींव स्थापना करते समय क्षेत्र में शांति बनी रहे तथा भुमि से जुड़ा कोई भी वाद-विवाद ना हो।

परमात्मा से यह प्रार्थना करें कि जहां मैं बस रहा हूं वहां आपकी विशेष कृपा बनी रहे और भूमि को प्रणाम करके नींव स्थापना से क्रिया का शुभारंभ करें।