घर में दवाइयां किस दिशा क्षेत्र में रखनी चाहिए?
हमारे घर में स्वास्थ्य को विस्तार देने वाली उत्तर दिशा की सहयोगी दिशा उत्तर उत्तर पूर्व है इस दिशा क्षेत्र में रखी गई दवाएं अच्छा परिणाम देती है दवाओं की क्षमता में वृद्धि करता है ।
इस दिशा क्षेत्र को सुव्यवस्थित रखने से घर में रहने वाले सदस्यों में रोग-रोधक क्षमता का विस्तार होता है।रोगों से लड़ने कि क्षमता में वृद्धि होती है।
इस दिशा क्षेत्र में रखी गई दवाएं अपना असर बढ़ाती हैं यह दिशा क्षेत्र स्वास्थ्य की ऊर्जा को नियंत्रित करने वाले देवताओं का है इस दिशा क्षेत्र में भगवान धन्वंतरि का वास माना जाता है इस दिशा क्षेत्र को हल्का रखना चाहिए।
घर में सभी तरह की दवाओं को इकट्ठा करके इस दिशा क्षेत्र में छोड़े दवाएं कम होती चली जाएगी और इस दिशा क्षेत्र को अच्छी तरह साफ सुथरा एवं हल्का रखें इस दिशा में लाल एवं पीला रंग न रखें। इस दिशा क्षेत्र को पवित्र रखें।