रोग उत्पत्ति का कारण वास्तु शास्त्र के अनुसार।

Causes of disease according to Vastu Shastra

रोग उत्पत्ति का कारण वास्तु शास्त्र के अनुसार ।

घर में रोग का कारण घर में पंच तत्वों के आपसी विरोध के कारण होता है आयुर्वेद में मुख्य रूप से तीन दोषों का वर्णन मिलता है। वात दोष ,पित्त दोष, कफ दोष । इन दोषों का निर्माण तत्वों के आपसी विरोध के कारण होता है।
वात दोष घर में वायु ,पृथ्वी एवं आकाश के आपसी विरोध के कारण उत्पन होता है।
पित्त दोष का निर्माण जल आकाशऔर अग्नि के आपसी विरोध के कारण होता है।
कफ दोष का निर्माण जल पृथ्वी और अग्नि के आपसी विरोध के कारण होता है।
घर में तत्वों का आपसी विरोध भी रोग दोष को पैदा करता है इसके अतिरिक्त उत्तर दिशा में सहयोगी दिशा उत्तर पूर्व दिशा क्षेत्र को स्वास्थ्य को नियंत्रित करने वाली ऊर्जा से संबंधित जाना जाता है इस दिशा क्षेत्र की गुणवत्ता स्वास्थ्य में वृद्धि करती है अगर इस दिशा क्षेत्र तथा जल तत्व से संबंधित दिशा क्षेत्र में रखा गया कोई भी लाल अथवा पीला रंग घर में रोग उत्पन्न करता है इस दिशा क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिए।

You must subscribe to view this content. Click here to subscribe now.