भवन निर्माण के लिए कैसी भूमि खरीदनी चाहिए।
भूमिका आवरण कैसा होना चाहिए।
प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए अच्छी जगह खरीदना चाहता है । लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में तथा कम किस्मत के प्रलोभन में व्यक्ति गलती से नाकारात्मक प्रभाव वाली भुमि खरिद लेता है और नुकसान उठाता। ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए।
घर के समीप भुमि कि अवस्था पर भी ध्यान करें।
भुमि उपजाऊ होनी चाहिए।
भुमि का स्वामित्व होना चाहिए भुमि किसी भी कारण से विवादित हो तो उस भुमि पर निर्माण कार्य नहीं करना चाहिए।
ऐसी अवस्था में निर्माण करना बुरे परिणाम देता है।
—————————————————-