व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए वास्तु सलाह।

Vastu advice for commercial establishment

व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर वास्तु यात्रा के अंतर्गत हम आपके भवन का पुरा निरीक्षण करते हैं और उपाचारो कि समीक्षा करते हैं। इसके लिए आपकी उपस्थिति अनिवार्य है,इस प्रणाली में चार से छह घंटे का समय लगता है। इस दौरान आपको उपचार तालिका बनाकर दी जाएगी जिसमें आपके व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए वास्तु उपचार लिखे जाते हैं तथा इनको कैसे करना है तथा इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारी आपको दी जाती है ।

1 व्यवसायिक प्रतिष्ठान कि मापन प्रणाली।

इस प्रणाली के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान का नक्शा बनाया जाता है इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठान की अंदरूनी साज़-सजा अथवा अन्य उपकरणों की व्यवस्था को नक्शे में आकृति के रूप में दर्शाया जाता है तथा मापन प्रणाली पूरी होने के बाद घर का मध्य क्षेत्र सुनिश्चित किया जाता है मध्य क्षेत्र सुनिश्चित करने के बाद ही हम 16 दिशाओं पर अपना निर्णय लेते हैं।

2 मुख्य द्वार पर चर्चा।

व्यवसायिक प्रतिष्ठान का नक्शा बनाने के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठान का मुख्य द्वार कौन से द्वारा पद पर है यह देखा जाता है अगर वह उचित स्थान पर है तो ठीक है अन्यथा गलत स्थान पर है तो उसके लक्षण व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रहने वाले सदस्यों के स्वभाव अनुसार मिलाए जाते हैं और इससे संबंधित उपचार बताया जाता है।

. 16 दिशाओं का परिचय।
जीवन काल का पुरा परिचय इन 16 दिशाओं पर आधारित है, प्रत्येक दिशा क्षेत्र का पुरा परिचय आपको करवाया जाता है।

16 दिशाओं के अनुसार आपके व्यवसायिक प्रतिष्ठान में दिशाओं के अनुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठान की कौन सी वस्तु कहां पर बनी हुई है इन सब से संबंधित चर्चाएं तथा उपचार किया जाता है।

पुजा घर, मुख्य कर्मचारी कि बैठने कि दिशा
धन रखने का क्षेत्र,भंडारण क्षेत्र,व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रिक्त क्षेत्र,व्यवसायिक प्रतिष्ठान में ग्राहकों के बैठने का क्षेत्र, शौचालय क्षेत्र ।

दिशा क्षेत्र अनुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठान में उपकरणों पर चर्चा। इन्वेंटर,फ्रीज, टीवी , ब्लुटूथ स्पीकर, कंप्यूटर आदि कि व्यवस्था पर चर्चा।
आपके प्रतिष्ठान का पुरी तरह निरीक्षण करके आपको उपचार तालिका बनाकर दी जाएगी।

जब तक आप इन उपायों को करते हैं हम आपके साथ बने रहते हैं।

वास्तु यात्रा कि दक्षिणा दस से बीस रुपए प्रति वर्ग फीट है + transportation ( under 200km area) और अधिक जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।

अपनी वास्तु यात्रा ( vastu visit ) के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए फार्म को भरे अथवा हमें व्हाट्स एप पर मैसेज करें।

Online Vastu Consultancy